जन सूचना पोर्टल पर शिकायत के बाद भी नहीं रूक रहा चरागाह में अवैध निर्माण

जन सूचना पोर्टल पर शिकायत के बाद भी नहीं रूक रहा चरागाह में अवैध निर्माण

बिजौलियां (जगदीश सोनी)। माल का खेड़ा के ग्रामवासियों द्वारा जन सूचना पोर्टल पर शिकायत के बावजूद भैरूजी की चरागाह में अवैध निर्माण जारी हैं। ग्रामीण शिवराज गुर्जर ने बताया कि ग्रामवासियों द्वारा विगत 19 मार्च को चरागाह में प्रभावशाली लोगों द्वारा कच्चे-पक्के निर्माण कर किए जा रहे अवैध कब्जों की शिकायत जन सूचना पोर्टल पर दर्ज करवाई गई थी। इस पर पटवारी बाबूलाल द्वारा अवैध निर्माण कार्य रुकवा कर निर्माणकर्ता को पाबंद किया गया था लेकिन इसके बावजूद जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जारी कर्फ्यू की आड़ में फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया हैं। इसके देखा-देखी अन्य लोगों द्वारा भी चरागाह में पत्थर डाल कर मकान बनाने की तैयारी की जा रही हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि ऐसे ही चलता रहा तो कुछ दिनों में पूरी चरागाह में अवैध कब्जे हो जाएंगे और पशुओं के चरने के लिए भी जगह नहीं बचेगी। साथ ही अवैध कब्जों के चलते चरागाह में चलने वाला मनरेगा कार्य भी प्रभावित होगा।

Read MoreRead Less
Next Story