पीकअप से 11 लाख रूपये की अवैध देशी शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तारChittorgarh NEWS

पीकअप से 11 लाख रूपये की अवैध देशी शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तारChittorgarh NEWS
X


चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप में पशुआहार की आड़ में परिवहन कर ले जा रही 11 लाख रुपये की अवैध देशी शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि शनिवार को थानाधिकारी सदर हरेन्द्रसिंह सोदा के निर्देश पर एएसआई सुरेन्द्र सिंह, हेड कानि जगदीश चन्द्र, कानि हेमव्रत सिंह, बलवंत सिंह, सुरेन्द्र पाल, भजन लाल व मुकेश द्वारा हाईवे रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप को रुकवा कर चैक किया तो अवैध देशी शराब के कुल 300 कार्टुन रोयल क्लासीक विस्की की भरी मिली। उक्त अवैध देशी शराब व पिकअप को जब्त कर आरोपी पुराने हॉस्पीटल के पीछे मांगरोल बांरा हाल नेहरू चिल्ड्रन स्कुल के पास दादाबाडी कोटा निवासी तेजकरण पारेता पुत्र रामकल्याण पारेता व पुलिस चैकी के पास रामगढ थाना किशनगंज जिला बांरा निवासी महावीर धानुक पुत्र श्याम लाल बांसफोड को गिरफ्तार किया गया है।
 

Next Story