प्रेमी संग अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था पिता घर की तीसरी मंजिल से कूदी छात्रा

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के छह एपीएम गांव में एक बेटी ने अपने अवैध संबंध के लिए पिता की हत्या करवा दी। युवती ने अपने प्रेमी और दो दोस्तों के साथ मंगलवार देर रात पिता की हत्या करवा दी । पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सिहाग ने बताया कि युवती के प्रेमी ने उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके दो साथियों ने इस काम में उसका सहयोग किया । गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ लिया,उसके दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए ।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 60 वर्षीय चेनाराम की बेटी रोशनी की शादी एक दशक पहले पास ही के गांव में हुई थी। उसके चार साल का एक बेटा भी है। करीब पांच साल पहले रोशनी के गुरतेज सिंह से प्रेम संबध हो गए । गुरतेज सिंह से प्रेम संबंधों के कारण दो महीने पहले रोशनी ससुराल छोड़कर पीहर में आकर रहने लगी थी।पिता चेनाराम को इस प्रेम संबंध पर आपत्ति थी। उन्होंने रोशनी को गुरतेज से दूरी बनाने के लिए कहा । इस पर रोशनी नाराज हो गई। उसने मंगलवार सुबह पिता की आपत्ति के बारे में गुरतेज को जानकारी दी। रोशनी ने गुरतेज से अपने पिता की हत्या करने के लिए कहा। इस पर मंगलवार देर रात गुरतेज ने अपने दो दोस्तों विशाल एवं संदीप के साथ मिलकर हत्या कर दी । सिहाग ने बताया कि चेनाराम की पत्नी मीरा देवी ने बुधवार सुबह पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। चेनाराम के छह बेटियां और दो बेटे हैं।
दसवीं की छात्रा ने आत्महत्या की
राजस्थान की राजधानी जयपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली । छात्रा नव्या सहगल (15) का शव घर के पास ही बने सामुदायिक केंद्र मैदान में पड़ा मिला। सोड़ाला पुलिस थाना अधिकारी सतपाल ने बताया कि मंगलवार रात डेढ़ बजे नव्या मोबाइल चला रही थी। इस पर उसके बड़े भाई तन्मय ने उसे मोबाइल छोड़कर सोने के लिए कहा था। नव्या को सोने के लिए कह कर तन्मय अपने कमरे में चला गया ।माता-पिता अपने कमरे में सो रहे थे।
पुलिस का मानना है कि इसके बाद देर रात नव्या अपने घर की छत पर पहुंची और वहां से कूद गई। बुधवार सुबह छह बजे आसपास के लोग सामुदायिक केंद्र के मैदान में घूमने पहुंचे तो वहां शव पड़ा दिखा । लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में नव्या के पिता और भाई में वहां पहुंच गए । नव्या का शव देखकर वे रोने लगे । दोनों ने उसकी पहचान की । नव्या का मोबाइल और चप्पल उसके घर की छत से बरामद किए गए हैं। नव्या के पिता विनीत सहगल कार कंपनी फोर्ड में मैनेजर हैं। घर में मां-पिता बेटी नव्या और बेटा तन्मय रहते थे।नव्या एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
