20 लाख की अवैध चंदन की लकड़ी जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 20 लाख कीमत की अवैध चंदन की लकड़ी, पिकअप व एस्कोर्ट कर रही वेन को जब्त कर तीन आरोपियांे को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मादक पदार्थ की धरपकड़ अभियान के तहत सदर थानाधिकारी भवानी सिंह ने सुपरविजन मंे रविवर को सउनि सुरेंद्र सिंह, हेड कानि जगदीश चंद्र, कानि बलवंत सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, हेमव्रत सिंह, भजनलाल द्वारा हाईवे रोड़ पर धनेत पुलिया पर नाकाबंदी के दौरान वेन को संदिग्ध होने पर रोककर चैक करने के पर चालव व साथ घबराये हुए थे, जो फोन करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान पिकअप आई जिसे भी रोकर तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के कट्टो मंे कुल 14 क्विंटल 50 किलो अवैध चंदन की लकड़ी व दोनों वाहनों को जब्त कर आरोपी होशियार शाह पिता रियाज शाह, शाहरूख खान पिता अजीज खां व शरीफ शाह पिता लट्टु शाह निवासी डूंगला को गिरफ्तार किया गया।