ख़बर का असर लाम्बिया पुलिया के नीचे बजरी भरे डंपर की ली सुध

ख़बर का असर लाम्बिया पुलिया के नीचे बजरी भरे डंपर की ली सुध
X

 

 

   रायला  ( लकी शर्मा)  थाना क्षेत्र के लाम्बिया स्टेशन के पास रेल्वे पुलिया के नीचे बिना नंबरी बजरी भरा डंपर यातायात को बाधित कर रखा था वही आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था

भीलवाड़ा हलचल पर बुधवार को देर रात *लांबिया पुलिया के नीचे बिना नंबरी बजरी पड़ा डंपर यातायात को कर रहा बाधित नहीं दे रहा विभाग इस ओर ध्यान* शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया। जिसके चलते विभाग हरकत में आया ओर बजरी भरे डंपर को बीच रास्ते से हटाया गया।

 

मौजूद लोगों का कहना था कि बजरी भरे डंपर के बारे में रायला थाना पुलिस सहित माइनिंग विभाग  को भी सूचना दी गई। जिसके बाद भी किसी प्रकार का कोई एक्शन नही लिया गया था जिस डंपर को ख़बर लगने के बाद विभाग ने  देर रात हटा लिया

Next Story