खबर का असर : एमजीएच में शेफ्टी टैंक के लगे ढक्कन, गंदे पानी से मिलेगी मरीजों व कर्मचार‍ियों को राहत

खबर का असर : एमजीएच में शेफ्टी टैंक के लगे ढक्कन, गंदे पानी से मिलेगी मरीजों व कर्मचार‍ियों को राहत
X

भीलवाड़ा (सम्पत माली) । भीलवाड़ा हलचल न्‍यूज एप ने बुधवार को 'अनदेखी के चलते अस्पताल में गंदगी, मरीज ही नहीं कर्मचारी भी परेशान' शीर्षक से खबर प्रसार‍ित की जिसका असर तुरन्‍त देखने को म‍िला और  महात्मा गांधी अस्पताल और टीबी अस्पताल में शेफ्टी टैंक के ढक्कन लगा द‍िये गये ज‍िससे गंदे पानी से   मरीजों व कर्मचार‍ियों को राहत आने जाने में राहत म‍िलेगी।

Next Story