खबर का असर: महात्मा गांधी अस्पताल में कोविड-19 ओपीडी शुरू अब नहीं भटकना पड़ेगासंक्रमितों को

खबर का असर: महात्मा गांधी अस्पताल में कोविड-19 ओपीडी शुरू अब नहीं भटकना पड़ेगासंक्रमितों को
X

भीलवाड़ा( विजय गढवाल)। महात्मा गांधी अस्पताल में अब कोरोना संक्रमितों को इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी, उनके लिए कोविड-19 ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है ।
पीएमओ डॉ अरुण गोड ने सोमवार को हलचल को बताया कि कोविड-19 के संक्रमित लोग अस्पताल में इधर-उधर भटके नहीं और उन्हें चिकित्सा की तत्काल सुविधा मिल जाए इसके लिए ओपीडी सेवा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि यहां पॉजिटिव मरीजों को दवा व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।
डॉ गोड ने यह भी बताया की आज महात्मा गांधी अस्पताल से 21 कोविड-19 के मरीजों को आजाद नगर स्थित अंबेश हॉस्पिटल स्थानांतरित किया गया है इस अस्पताल में कोविड-19 के संक्रमितों के लिए 50 बेड आरक्षित किये गये है।
उल्लेखनीय है कि हलचल ने रविवार को महात्मा गांधी अस्पताल में कोविड-19 संक्रमितों के इधर उधर भटकने की खबर दिखाई थी, इसको डॉक्टर गोड ने गंभीरता से लिया और ओपीडी व्यवस्था शुरू की।

Next Story