बेहतर प्रभावी गुणवत्तापूर्ण गतिविधियो का क्रियान्वयन करे-सीएमएचओ
चित्तौड़गढ़। मौसमी बीमारियो रोकथाम एंव नियंत्रण हेतु हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेवारी अभियान की शहरी क्षैत्र में आयोजित गतिविधियो की समीक्षा बैठक डॉ रामकेश गुर्जर की अध्यक्षमा में शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित हुईं। बैठक में सीएमएचओ द्वारा चिकित्सा अधिकारियो एंव प्रसाविकाओ को अभियान के अन्तर्गत गतिविधियो के बेहतर प्रभावी गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिये गये। वार्ड अनुसार घर-घर सर्वे करवाये जाने, लार्वा पनपने वाले स्थानो पर निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु आशा सहयोगिनी एंव आंगनवाडी कार्यकर्ता, तथा एएनएम के गठित दलो द्वारा घर-घर एंव बुखार के रोगियो का सर्वे करवाये जाने हेतु निर्देशित किया। संस्थानो एंव दलो के पास एमएलओ, टेमीफोस की उपलब्धता सुनिश्चित करने एंव आईईसी, एन्टीलार्वा, सोर्स रिडक्शन की गतिविधिया करने के निर्देश दिये। सीएमएचओ ने अवगत कराया कि शहरी क्षैत्र में खाली भुखण्डों, जलभराव वाले क्षैत्रो में अनुपायोगी पानी के निकासी, गाजर घास की सफाई, नालियो में कीटनाशक छिडकाव तथा वार्डवार कार्ययोजना तैयार कर फोंगिग करवाये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। चिकित्सा अधिकारियो को रविवार को ड्राई डे आयोजित कर गमलो, कुलर, परिन्डे, पुराने टायरो, मटको, नारियल के खोल को खाली करने के निर्देष दिये है। पानी की टंकीयो को खाली कर, रगडकर, सुखाकर पुनः भरने की कार्यवाही की जावेगी। बैठक में डॉ पंकज सोनी, आरसीएचओ डॉ जितेन्द्र वर्मा, डॉ शाकिर मोहम्मद छीपा, खुशवन्त हिण्डोनिया डाटा मैनेजर, अनिल शर्मा, कमलेश पटवा, तरूण सुखवाल आदि उपस्थित रहे।