स्काउठ गाइड शिविर में बताया मतदान का महत्व
चित्तौडगढ। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ के सचिव एवं शिविर संचालक पंकज दशोरा ने बताया कि तृतीय सोपान स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण के बस्सी में शिविर के चतुर्थ दिवस राकेश पुरोहित अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, महेंद्र सिंह मेहता जिला आजिविका मिशन अधिकारी, अभिषेक शर्मा विकास अधिकारी, रामचंद्र खटीक उपखंड अधिकारी, सचिन पुलिस उप अधीक्षक, चन्द्र शंकर श्रीवास्तव सी ओ स्काउट, दिनेश विजयवर्गीय अतिरिक्त विकास अधिकारी का स्काउट परम्परा के अनुसार स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया। विकास अधिकारी शर्मा
द्वारा शिविरार्थियों को आने वाले समय में मतदाताओ को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। जिला आजिविका मिशन अधिकारी ने अपने उदबोधन में कहा कि स्काउट गाइड संगठन का मुख्य उद्देश्य बालक बालिकाओं को सुनागरिक बनाना है। उन्होंने स्काउट गाइड से मतदाताओं को लगातार संपर्क कर मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि राकेश पुरोहित ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रत्येक स्काउट एवं गाइड को अपने अपने क्षेत्र में 10-10 मतदाताओ को जागरूक करने एवं असहाय मतदाताओं को मतदाता स्थान तक ले जाने में सहयोग करना है। राजकुमार सुखवाल एवं निर्मला कुमावत के निर्देशन में स्काउट एवं गाइड द्वारा बनाई मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली का अवलोकन किया गया तथा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली बस्सी के बस स्टैण्ड, बस्सी खेड़ा, महात्मा गांधी विद्यालय तक मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए स्काउट एवं गाइड चल रहे थे। मतदाता अभियान के अन्तर्गत कृष्णा मुरोठिया प्रधानाचार्य व देवकीनंदन वैष्णव सहायक सचिव, राजवीर सिंह राधेश्याम सैनी के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी, बस स्टैण्ड, महात्मा गांधी विद्यालय के बाहर रंगोली बनाकर बस्सी ग्राम वासियों को मतदान हेतु जागरूक किया गया।
शिविर में राजकुमार सुखवाल द्वारा खोज के चिन्ह, निर्मला कुमावत द्वारा प्राथमिक चिकित्सा, सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत द्वारा सिटी के संकेत, देवकीनंदन वैष्णव ने मरीज को ले जाने के तरीके, विरेन्द्र सिंह द्वारा विभिन्न गांठों की जानकारी प्रदान की गई।
मतदाता जागरूकता अभियान में नंदलाल रैगर प्रधानाचार्य, कृष्णा मुरोठिया, भंवर सिंह चौहान, बिजेंद्र सिंह मीणा, गायत्री खोईवाल, सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत, राधेश्याम सैनी, विजेन्द्र कुमार शर्मा, शिवदान सिंह गहलोत, सोनू शर्मा, अनूसुया डांगी, राजवीर सिंह, आशिक हुसैन अंसारी, आशीष टेलर, निर्मला कुमावत, रेखा चौधरी आदि स्काउटर एवं गाइडर के साथ बस्सी, घोसुण्डी, पालिका, केलझर, विजयपुर, महात्मा गांधी बस्सी एवं विजयपुर के स्काउट एवं गाइड की सहभागिता रही।