रक्षाबंधन भाई को ये टेस्टी स्नैक्स खिलाकर करें इंप्रेस, त्योहार का मजा हो जाएगा दोगुना

रक्षाबंधन पूरे भारत में हर्ष और उल्लास के साथ 11 और 12 अगस्त को मनाया जा रहा है. इस दिन के लिए बाजारों की मिठाईयों से रक्षाबंधन की थाली तो सज गई होगी पर असल में सिर्फ मिठाईयों से तो पेट भर नहीं सकता. इसलिए आज हम बहन की थोड़ी मदद करने आए हैं.

जी बिलकुल आज हम भाईयों को इंप्रेस और उनकी पेट पूजा करने के लिए स्नैक्स आइडिया लेकर आए हैं जिन्हें आप रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को खिलाकर उन्हें पूरी तरह से इंप्रेस कर सकती हैं. आइए जानें इन स्नैक्स आइडियाज को.

कॉर्न्स की रेसिपी: कॉर्न्स को उबालकर इसमें नमक, मिर्च, चाट मसाला, नींबू का रस, धनिया की पत्ती कटी हुई और हरी मिर्च डालें और मिक्स कर इसका मजा लें.

गोली बज्जी: मैंगलोर का यह फेमस नाश्ता आटे और दही से बनाया जाता है. आप इसे नारियल के चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं.

पालक के पकोड़े: यह एक हेल्दी ऑप्शन है स्नैक बनाने का. पालक, नमक और बेसन को घोलकर पालक की पत्तियों को डीप कर फ्राई करें आप चाहें तो इसे बेक भी कर सकते हैं.

चिकन 65: चिकन को दही के साथ मैरीनेट कर मसालों के साथ फ्राई कर अरदक लहसुन की चटनी के साथ सर्व किए जाने वाला चिकन 65 आपकी रक्षाबंधन के दिन को और भी लरजवाब बना देगा.

दही कबाब: वेज लोगों के लिए ये स्नैक का ऑप्शन सबसे बेस्ट है. दही के अलावा मसाले, जड़ी बूटियों और बेसन से तैयार होने वाला दही कबाब को आप हरी चटनी के साथ भाई को सर्व कर सकते हैं.

ब्रेड पकोड़ा: स्ट्रीट फूड को आप रक्षाबंधन की शाम के नाश्ते में घर पर बना सकते हैं. इसमें आप स्टफिंग के लिए आलू और पनीर का इस्तेमाल करेंगी तो स्वाद और बढ़ जाएगा.
