इस्लामाबाद हाईकोर्ट से इमरान को मिली राहत, गिरफ्तारी वारंट को किया निलंबित, कल कोर्ट में होंगे पेश
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के दिन इन दिनों अच्छे नहीं चल रहे, लेकिन इस बीच उनको इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को बड़ी राहत देते हुए तोशखाना मामले में गिरफ्तारी वारंट को निलंबित कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने उन्हें 18 मार्च को निचली अदालत के समक्ष पेश होने का भी मौका दिया है।
इस्लामाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने इस्लामाबाद जिला और सत्र अदालत और राजधानी पुलिस को इमरान खान को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का भी निर्देश दिया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कानूनी पेचीदगियों में उलझे इमरान तोशखाना मामले में गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। साथ ही उनके सैकड़ों समर्थक भी उनके घर पर डेरा जमाए हुए हैं, पुलिस कह रही है कि वह समर्थकों के पीछे अपने घर में छिपे हुए हैं।
गुरुवार को इस्लामाबाद अदालत में पीटीआई के मुखिया इमरान के गिरफ्तारी वारंट को निलंबित करने के लिए सुनवाई की गई। अदालत ने गिरफ्तारी वारंट को रद्द कर दिया लेकिन 18 मार्च तक अदालत में पेश करने के अपने आदेश को बरकरार रखा।
इससे पहले शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए आइस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक और याचिका दायर की थी। रिपोर्ट के अनुसार, याचिका में इमरान ने विनती की थी कि ट्रायल कोर्ट के आदेश को अलग रखा जाए और उसके गिरफ्तारी वारंट को याचिका के अंतिम निस्तारण तक निलंबित कर दिया जाए, ताकि पीटीआई प्रमुख 18 मार्च को अदालत में पेश हो सकें। सुनवाई के दौरान इमरान के वकील ख्वाजा हारिस ने अपने मुवक्किल की ओर से एक हलफनामा पेश किया, जिसमें आश्वासन दिया गया कि पीटीआई प्रमुख 18 मार्च को अदालत में पेश होंगे।
हाईकोर्ट ने रैली पर लगाई रोक
इससे पहले लाहौर हाईकोर्ट ने इकबाल पार्क में रविवार को होने वाली पीटीआई की रैली पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने कहा था कि नागरिकों को अपनी आम जिंदगी जीने दें। बता दें कि पीटीआई 19 मार्च को लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में एक ऐतिहासिक रैली आयोजित करने की योजना बना रही थी। इमरान खान रैली का नेतृत्व करने वाले थे।