भीलवाड़ा में सरस दूध दो रुपए महंगा, घी के भी 20 रुपए प्रति लीटर बढ़े दाम,बिगड़ेगा घर का बजट

भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। भीलवाड़ा में सरस दूध के दाम में दो रुपए के साथ ही सरस घी के दामों में भी 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। आज से नई दरें लागू हो गई हैं।
भीलवाड़ा सरस डेयरी के मार्केटिंग प्रबंधक अरविंद गर्ग ने हलचल को बताया कि सरस का दूध प्रति लीटर दो रुपए महंगा हो जाने के साथ ही सरस गोल्ड फुल क्रीम 500 एमएल 28 और एक लीटर 56 रुपए में मिलेगा। 6 लीटर के 336 रुपए लगेंगे जबकि सरस स्टैंडर्ड 500 एमएल के 24 रुपए, सरस टोंड ताजा 250 एमएल के 11 रुपए, 200 एमएल के 10 रुपए, सरस टोंड 500 एमएल के 21, एक लीटर के 42 और 6 लीटर के 252 रुपए की रेट हो गई है जबकि वहीं सरस डबल टोंड 500 एमएल 19 रुपए, 6 लीटर 222 रुपए, सरस गाय मिल्क 500 एमएल के 21 रुपए और सरस चाय साथी एक लीटर के अब 43 रुपए हो गए हैं। घी का 1 लीटर मोनोकार्टन अब 493 रुपए में मिलेगा। 5 लीटर टिन पैक 2450 रुपए में और 15 किलो टिन पैक 7770 रुपए में मिलेगा। सरस गाय के घी में भी 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। सरस दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से आम उपभोक्ता की जेब पर भार पड़ेगा। महंगाई के दौर में दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से अब लोगों के लिए घरेलू बजट पर ज्यादा भार बढ़ जाएगा। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने सरस घी की कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। सरस घी के दामों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें शनिवार सुबह से लागू हो गई है, सरस साधारण घी का 1 लीटर मोनो कार्टन पैक अब 493 रुपए में मिलेगा।
आधा लीटर मोनोकार्टन पैक 248 रुपए में मिलेगा, 5 लीटर टिन पैक 2450 रुपए में मिलेगा। सरस साधारण घी का 15 किलो टिन पैक 7770 रुपए में मिलेगा, गाय के घी का 1 लीटर मोनो कार्टन पैक 528 रुपए में मिलेगा। 5 लीटर टीन पैक 2625 रुपए में और 15 किलो टिन पैक 8295 रुपए में मिलेगा। सरस घी दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से आम उपभोक्ता की जेब पर भार पड़ेगा। महंगाई के दौर में दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से अब लोगों के लिए घरेलू बजट पर ज्यादा भार बढ़ जाएगा।