दिल्ली में कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, ड्राइवर ने शख्स को करीब 350 मीटर तक घसीटा, अलर्ट पुलिस ने यूं दबोचा

दिल्ली में कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, ड्राइवर ने शख्स को करीब 350 मीटर तक घसीटा, अलर्ट पुलिस ने यूं दबोचा
X

राजधानी दिल्ली में कंझावला जैसा ही हिट, रन और ड्रैग का नया मामला सामने आया है. यह मामला केशव पुरम थाना इलाके का है. जहां टाटा जेस्ट गाड़ी ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसके कारण स्कूटी सवार एक शख्स की मौत हो गई और दूसरा शख्स अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा देर रात करीब 3 बजे हुआ.

एक्सीडेंट के बाद स्कूटी सवार एक शख्स सड़क पर गिर गया, जबकि दूसरा शख्स गाड़ी के बोनट और विंड शील्ड में फंस गया. स्कूटी भी गाड़ी के बम्पर में फंस गई. कार सवार आरोपी स्कूटी और शख्स को करीब 350 मीटर तक घसीटते रहे. पेट्रोलिंग कर रही पीसीआर ने देखा तो गाड़ी का पीछा कर उसे इंटरसेप्ट किया. स्कूटी सवार कैलाश भटनागर और सचिन खरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने कैलाश भटनागर को मृत घोषित कर दिया.

करीब एक मिनट के सीसीटीवी फुटेज में रोड के दूसरी तरफ 17 सेकंड पर एक गाड़ी नजर आ रही हैं और उस पर लटका बंदा भी नजर आ रहा है. ठीक 11 सेकंड बाद करीब 28 सेकंड पर पीसीआर पीछा करती हुई नजर आ रही है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि पीसीआर ने महज 11 सेकंड में ही गाड़ी को ओवरटेक कर उसे रोक लिया था.

आरोपियों ने की थी भागने की कोशिश 
पुलिस के मुताबिक, गाड़ी में सवार 5 आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने 2 आरोपियों प्रवीण और दिव्यांश को गिरफ्तार कर लिया. बाद में छापा मारकर बाकी तीन आरोपियों हर्ष मुदगल, ओम भारद्वाज और देवांश की भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार दोनों शख्स गारमेंट की फैक्टरी में काम करते थे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी छात्र हैं. सभी ने घटना के दौरान शराब पी हुई थी. कैलाश भटनागर गाड़ी के बोनट और विंड शील्ड में फंसा था, जिसकी मौत हुई है.

Next Story