गंगापुर में गोवंश में फैल रही लंबी की बीमारी को रोकने के लिए बनाई 70 किलो आटे में हल्दी डालकर रोटियां

गंगापुर में गोवंश में फैल रही लंबी की बीमारी को रोकने के लिए बनाई 70 किलो आटे में हल्दी डालकर रोटियां
X

 

 

गंगापुर (सुरेश शर्मा) | कस्बे सहित समूचे क्षेत्र में गौ गोवंश में फैल रही लंबी की बीमारी की रोकथाम को लेकर महावीर जीव दया संस्था द्वारा 70 किलो आटे में हल्दी डालकर रोटियां बनाकर गौमाता को खिलाई गई।

महावीर जीव दया संस्था के अध्यक्ष शोभा लाल जीनगर ने बताया कि गंगापुर कस्बे सहित निकटवर्ती क्षेत्रों में गोवंश में फैल रही लंबी बीमारी को नियंत्रण करने के लिए गो भक्तों द्वारा चलाई जा रही महावीर जीवदया संस्था पर सोमवार को 70 किलो आटे में हल्दी डालकर रोटियां बनाई गई। वही महावीर जीव दया संस्था द्वारा गौ माता के लिए विशेष आयुर्वेदिक औषधि के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं। समूचे गंगापुर कस्बे सहित क्षेत्र में आयुर्वेदिक औषधि के लड्डू निशुल्क वितरण किए जा रहे हैं। क्षेत्र में लंपी रोग की रोकथाम के लिए महावीर जीव दया संस्था द्वारा आयुर्वेदिक औषधि के लड्डू गोवंश को हल्दी की रोटी के साथ खिलाए जा रहे हैं। गोवंश में फैल रही बीमारी की रोकथाम के लिए महावीर जीवदया संस्था द्वारा हर संभव कार्य किया जा रहा है। वहीं संस्था के इस कार्य में भामाशाह सहयोग कर रहे हैं। महावीर जीव दया संस्था के सदस्य, गंगापुर कस्बे के गणमान्य नागरिक गौवंश को आयुर्वेदिक दवा से बने हुए लड्डू व हल्दी से बनी हुई रोटियां खिलाकर इस रोग से बचाने का उपाय कर रहे हैं। गंगापुर कस्बे में सोमवार को 70 किलो गेहूं के आटे में हल्दी डालकर रोटियां बनाई गई। कस्बे सहित निकट की गौशालाओं में गौमाता को हल्दी से बनी हुई रोटियां वह आयुर्वेदिक औषधि के लड्डू खिलाए गए ।

Next Story