कादिसहना में बड़ का पेड़ टूट कर घिरा,दबने से गंभीर घायल युवक भीलवाड़ा रेफर ,कई वाहन क्षतिग्रस्त

कादिसहना में बड़ का पेड़ टूट कर घिरा,दबने से गंभीर घायल युवक भीलवाड़ा रेफर ,कई वाहन क्षतिग्रस्त
X


शाहपुरा-कादिसहना गाँव में बड़ का पेड़ अचानक ढह जाने से उसमे दबकर के कादिसहना निवासी महावीर पुत्र रामचन्द्र मीणा 35 बुरी तरह घायल हो गया। घायल को शाहपुरा हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। हालात गंभीर होने से उसे भीलवाड़ा रैफर किया। इस हादसे में आधा दर्जन दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त होगये। वही पेड़ गिरने से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में दरारें आ गई।
       ग्राम विकास अधिकारी मिश्रीलाल कोली ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को अटल सेवा केंद्र पर चम्बल परियोजना के घर घर नल कनेक्शन हेतु ग्रामीणों से आवेदन लिये जा रहे थे। कई ग्रामीण सेवा केंद्र में आवेदन फार्म भर रहे थे अचानक  तेज आवाज के साथ सेवा केंद्र के पास बड़ का पेड़ चरमराते हुए जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में कादिसहना निवासी महावीर मीणा घायल हो गए। वही 6 से अधिक बाइक गिरे पेड़ के नीचे दब गई। 
*बाल बाल बची कई जिंदगियां:*- ग्राम विकास अधिकारी कोली ने बताया कि पेड़ सेवा केंद्र पर गिरने से भवन में कई दरारें आगई। पेड़ जब गिरा तब सेवा केंद्र में कई ग्रामीण मौजूद थे। अधिकारी कोली  ने बताया कि पेड़ गिरने से सेवा केंद्र में दरारें ही आकर रह गई। सेवा केंद्र ढह जाता तो की जिंदगियां जा सकती थी।

Next Story