काशीपुरी डिस्पेंसरी में नन्हे-मुन्ने बच्चांे को पालियो की पिलाई दवाई
X
By - Bhilwara Halchal |18 Sept 2022 3:46 PM IST
भीलवाड़ा BHN. महावीर इंटरनेशनल मीरा के तत्वावधान में आज सुबह 10.00 बजे काशी पुरी डिस्पेंसरी में चेयर पर्सन चंद्रा राका के अनुसार पल्स पोलियो अभियान के तहत जॉन कोषाध्यक्ष मंजू खटवड के सानिध्य में नन्हे-मुन्ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
जॉन कोऑर्डिनेटर मंजू बाफना ने सभी डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. श्रीकृष्ण मीणा, रेखा विश्नोई, ओम प्रकाश माली, ओमप्रकाश विश्नोई, कोमल मालवा, पायल सोनी एवं हमारे संस्था मेंबर मधु काबरा, अंजलि आदि कई मेंबर उपस्थित थे।
Next Story