नवरात्रि में एक चुटकी हल्दी से पूरी होगी हर मुरादें करना होगा सिर्फ एक उपाय

नवरात्रि में एक चुटकी हल्दी से पूरी होगी हर मुरादें करना होगा सिर्फ एक उपाय
X

नवरात्रि में देवी मां को पूजा में हल्दी चढ़ती है. हल्दी में दैवीय गुण होने से इसे बहुत शुभ माना जाता है. विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए हल्दी के उपाय लाभकारी माने गए हैं.

Navratri Haldi Upay: नवरात्रि में एक चुटकी हल्दी से पूरी होगी हर मुरादें, रात में करना होगा सिर्फ एक उपाय

नवरात्रि (Navratri 2022) अर्थात नौ रात्रि. नवरात्रि में कोई भी उपाय रात्रि के समय करने पर इसका लाभ जरूर मिलता है. नवरात्रि में हल्दी का सिर्फ एक उपाय आपको मनचाहा फल प्रदान कर सकता है. इसके लिए एक साबुत पान के पत्ते पर आपकी उम्र के हिसाब से चुटकीभर हल्दी डालें, जैसे 20 साल की उम्र है तो बीस चुटकी हल्दी पान के पत्ते पर रखें.

Navratri Haldi Upay: नवरात्रि में एक चुटकी हल्दी से पूरी होगी हर मुरादें, रात में करना होगा सिर्फ एक उपाय

अब रात्रि में इसे देवी के चरणों में अर्पित करें. ऊं ऐं ह्रीं क्लीं नमः का 108 बार जाप करें. उससे मां का तिलक करें. अब हल्दी को अपने पास सुरक्षित रख लें. जब भी कोई महत्वपूर्ण कार्य करना हो तो इस हल्दी का तिलक करें. मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है, विवाह की बाधा दूर होती है. नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलती है.

Navratri Haldi Upay: नवरात्रि में एक चुटकी हल्दी से पूरी होगी हर मुरादें, रात में करना होगा सिर्फ एक उपाय

नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष पूजा की थाल में हल्दी से स्वास्तिक बनाएं. एक मुठ्‌ठी हल्दी में भीगे हुए चावल स्वास्तिक पर रखें. मिट्‌टी के दीपक में तेल का दीया जलाएं और इसमें एक चुटकी हल्दी डाल दें. इसे चावल के ऊपर रख दें. मान्यता है इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और घर में पवित्रता आएगी.

Navratri Haldi Upay: नवरात्रि में एक चुटकी हल्दी से पूरी होगी हर मुरादें, रात में करना होगा सिर्फ एक उपाय

नवरात्रि में मां लक्ष्मी की पूजा का भी विधान है. नवरात्रि के शुक्रवार को एक लाल कपड़े में थोड़ा केसर, हल्दी और चावल बांधकर मां लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें. थोड़े से चावल घर ले आएं और धन के स्थान पर छिड़क दें. मान्यता है इससे आर्थिक तंगी कभी नहीं होगी.

Navratri Haldi Upay: नवरात्रि में एक चुटकी हल्दी से पूरी होगी हर मुरादें, रात में करना होगा सिर्फ एक उपाय

नवरात्रि में पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखकर देवी को अर्पित करें. इससे धन लाभ होगा और पैसों की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

Next Story