नेतावल महाराज में डेढ़ करोड़ की राशि के कार्याे के हुए लोकार्पण
चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत नेतावल महाराज में डेढ़ करोड़ से अधिक राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्याे के लोकार्पण विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने किये। इस अवसर पर विधायक आक्या ने कहां कि ग्राम पंचायत नेतावल महाराज में अनेक विकास कार्य करवाये गये है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 116 लाख की राशि से 107 परिवारों के पक्के आवास तैयार कर लाभान्वित किया गया। गौरवपथ में सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य कराये गये। जल शक्ति योजना के तहत प्रत्येक घर को नल से जोड़ा गया है। डीएमएफटी फण्ड से विद्यालयों मेें कक्षा कक्ष व अन्य कार्य कराये गये है। विकास कार्याे के तहत ग्राम पंचायत नेतावल महाराज क्षैत्र के ग्राम नेतावल महाराज, पांचली, चंद्रपुरा, शिवगढ़, सज्जनपुरा व बैजनाथियां में विभिन्न विकास कार्याे के तहत 51 लाख रूपये की लागत के 11 सामुदायिक भवन, 28 लाख की लागत के 8 सड़क व पुलिया निर्माण कार्य, 15 लाख रूपये के 3 नाला निर्माण कार्य, 5 लाख रूपये की लागत के पेयजल कार्य के साथ ही अन्य विकास कार्याे के कुल डेढ़ करोड़ की राशि के विभिन्न कार्याे के उद्घाटन विधायक व अतिथियो द्वारा किये गये। लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्रीलाल जाट, दिनेश शर्मा, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीणसिंह राठौड, शिवराजसिंह, लाला गुर्जर, मदन रेगर थे। इस अवसर पर वरदी शंकर कुमावत, दीगेन्द्रसिंह, किशन जाट, गोपालसिंह, रतन गुर्जर, भगवान प्रजापत, मुकेश सोमानी, जगदीश प्रजापत, शंकरलाल अहीर, दुर्गासिह, ओम जटिया, राजमल सुखवाल, शंकरदास, ठाकरु गुर्जर, प्रेमसिंह, देवीसिंह, घीसु खां, घीसू भोई, बद्रीशंकर, अभयसिंह, लक्ष्म्णसिंह, शम्भुलाल अहीर, रामप्रसाद, कालुराम सेन, रमेश पुरोहित, राजुसिंह, नारायण जाट, रतन कुमावत, प्रदीप बिलोची, माधु जाट सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।