पशुपतिनाथ गोशाला में महिला मोर्चा ने गायों को आयुर्वेदिक दवा के लड्डू खिलाए

पशुपतिनाथ गोशाला में महिला मोर्चा ने गायों को आयुर्वेदिक दवा के लड्डू खिलाए
X

भीलवाड़ा । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पखवाड़ा के तहत सेवा एवं समर्पण के अंतर्गत आज  भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू  पालीवाल के नेतृत्व में गणेश मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा कवंर के सानिध्य में मांडल प्रभारी लक्ष्मी कवर द्वारा पशुपतिनाथ गौशाला, मालोला चौराया पर गौ माता को आयुर्वेदिक दवाई के लड्डू  खिलाये भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुमित्रा पोरवाल, पार्षदा इंदु बंसल ,ललिता शर्मा ,शारदा आचार्य, रजनी कंवर चुंडावत, कमलेश कवंर राठौड़, शीलू शेखावत, मंजू राजावत ,पुष्पा चौहान, राधेश्याम आचार्य ,मुरली  गुनगुनआदि उपस्थित थे।

Next Story