पीपली गांव में विशाल भजन संध्या में उमड़ा आस्था जनसैलाब एवं भजनों पर झूमे श्रद्धालु
गेंदलिया( एस शर्मा) । गेंदलिया के निकटवर्ती पीपली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गणेश महोत्सव सेवा समिति व ग्रामीणों द्वारा एक शाम गणेश जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन गुरुवार को रात्रि में आयोजित किया गया ।विशाल भजन संध्या में हजारों ग्रामीण महिलाएं पहुचे जिससे आस्था का जनसैलाब उमड़ा ,पूरा पीपली गांव भक्तिमय हो गया । विशाल भजन संध्या में गायक कलाकार गोकुल शर्मा ,रानी रंगीली ,महेंद्र सिंह श्रवण सेंदरी ने लोकदेवताओं, चारभूजा नाथ सहित दर्जनों एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुतियां दी जिससे लोगो ने समां बांधा व भजनों पर लोगो को थिरकने को मजबूर कर दिया । गणेश महोत्सव सेवा समिति व आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र सेन पीपली ने बताया कि भजन संध्या की शुरुआत कलाकार श्रवण सेंदरी ने गणेश वंदना व गुरु वंदना के साथ के भजनों की प्रस्तुतिय देकर विशाल भजन संध्या का शुभारंभ किया । ,युवा दिलों की धड़कन गायक कलाकार गोकुल शर्मा ने सांवरिया सेठ दे दे थारे भरियोडा भंडार टोटा नही पड़े की प्रस्तुति दी तो वह उपस्थित सेकड़ो लोग भजन पर झूम उठे , राजस्थान प्रसिद्ध लोककलाकार श्रवण सेंदरी, कु. महेंद्र सिंह गोकुल शर्मा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी | मंच संचालन शिवकुमार पिथास ने किया| वही नृत्यांगना हंसा रंगीली , काजल मेहरा , , अनोखी अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया । कॉमडी किंग रमेश कुमावत ने कॉमडी की प्रस्तुतियां दी जिससे उपस्थित श्रोताओं को लोटपोट कर । अवसर ,पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर , जगदीश जाट सरपंच पीपली मंगरोप थानाअधिकारी मोतीलाल रायका, सीआई पुष्पा कांसोटिया, सीपी जोशी सांसद चितौड़गढ़, बालु लाल आचार्य, टीना पीपली सचिव, पूर्व मंत्री कालुराम गुजर पूर्व सरपंच किशन मुरारी शर्मा सहित हजारो ग्रामीण उपस्थित थे ।