हितधारकों से गहन परामर्श
X
By - Bhilwara Halchal |25 Aug 2023 1:30 PM GMT
चित्तौडग़ढ़। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान मिशन.20&0 के तहत विभागीय योजनाओंध्कार्यक्रमों के संबंधित हितधारकों से गहन परामर्श एवं फीडबैक प्राप्त करने हेतु कार्यशाला का आयोजन जिंक सभागार, पशुपालन विभाग में किया गया। सहायक निदेशक राकेश तंवर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए रा’य सरकार के मिशन.20&0 द्वारा सतत लक्ष्य की दिशा में वर्तमान स्थिति एवं रा’य को अग्रणी बनाने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासो से अवगत कराया गया। साथ ही विभागीय योजनाओं की आवेदन प्रक्रिया, आने वाले वर्ष में विभागीय योजनाओं के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन, संशोधन एवं नवीन योजना के क्रियान्वयन की उपयोगिता के विषय पर चर्चा करते हुए सुझाव आमंत्रित किये गये। साथ ही राजस्थान डॉक्यूमेंट. 20&0 हेतु फीडबैक फॉर्म भरवाये गये।
Next Story