हॉकी मे सवाईपुर व सातोला का खेड़ा पहुंची सेमीफाइनल में
सवाईपुर सांवर वैष्णव. सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हो रही ब्लॉक राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के पांचवें दिन 10 मुकाबले खेले गए | मेजर ध्यानचंद हॉकी खेल मैदान में क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गए | शारीरिक शिक्षक सूर्यपाल विश्वकर्मा ने बताया कि पुरुष वर्ग पहला क्वार्टर फाइनल का मुकाबला सातोला का खेड़ा बनाम गेहूंली के बीच खेला गया, जिसमे सातोला का खेडा 5-0 से विजेता होकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया | दूसरा क्वार्टर फाइनल का मुकाबला मेजबान सवाईपुर बनाम रीठ के बीच खेला जाना था, लेकिन रीठ की टीम के नहीं आने के चलते सवाईपुर को विजय घोषित किया गया, इसके साथ ही सवाईपुर ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया | जहां सेमीफाइनल में मेजबान सवाईपुर का मुकाबला सातोला का खेड़ा से होगा, आसोप की सेमीफाइनल में मंशा से टक्कर होगी | शारीरिक शिक्षक मोहम्मद हुसैन ने बताया कि विद्यालय परिसर में खेलें गए वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में बिशनिया बनाम सूठेपा में बिशनिया, पारोली बनाम सातोला का खेड़ा में पारोली, आकोला बनाम बड़लियास में आकोला व बन का खेड़ा बनाम उदलियास में बन का खेड़ा की टीमों ने जीत हासिल किया | वॉलीबॉल महिला वर्ग मेजबान आकोला बनाम आसोप में आसोप व गेगा का खेड़ा बनाम दातड़ा बड़ा में दातड़ा बड़ा की टीमें विजेता रही | शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग में आसोप बनाम उदलियास में उदलियास व दातड़ा बड़ा बनाम बिशनिया मे दातड़ा बड़ा की टीमें विजेता रही | शनिवार को सेमीफाइनल का मुकाबले खेले जाएंगे | जिसमें वॉलीबॉल पुरुष वर्ग आकोला बनाम पारोली व बन का खेड़ा बनाम बिशनिया, महिला वर्ग में आसोप बनाम गेहूंली व कोटड़ी बनाम दातड़ा बड़ा | शूटिंग बॉल में पुरुष वर्ग सेमीफाइनल उदलियास बनाम गेहूंली व कोटड़ी बनाम दातड़ा बड़ा के बीच खेला जाएगा ||