देशभर में धूमधाम के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत की त्योहार दशहरा मनाया गया। लोगों ने परिवार के साथ विजयदशमी और दूर्गा पूजा का त्योहार मनाया। जगह-लगह रावण दहन किया गया। मां दुर्गा के पंडालों में भी लोगों का हुजूम दिखाई दिया।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को नई दिल्ली में पंडारा रोड पूजा पंडाल में दुर्गा पूजा के अंतिम दिन मां दुर्गा की पूजा की।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में विजयादशमी के अवसर पर 'शस्त्र पूजा' की।

दुर्गा पूजा उत्सव समारोह के आखिरी दिन 'विजयदशमी' पर महिलाओं ने 'सिंदूर खेला' में हिस्सा लिया।

अमृतसर में दशहरे पर रावण, मेघनाद और कुंभकरण का दहन किया गया।

पटना के गांधी मैदान में दशहरा समारोह के दौरान रावण दहन देखने के लिए लोग इकट्ठा हुए।