VIDEO अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने सूचना केंद्र पर किया सत्याग्रह

भीलवाड़ा Sampat Mali
केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के विरोध में देशव्यापी आह्वान पर सोमवार को भीलवाड़ा में भी जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सत्याग्रह किया गया।
अग्निवीर योजना सहित केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में देशव्यापी आह्वान पर सोमवार को भीलवाड़ा में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक सूचना केंद्र पर सत्याग्रह किया गया। आह्वान के तहत भीलवाड़ा में अनिल डांगी, मांडल में रामलाल जाट, जहाजपुर में धीरज गुर्जर, सहाड़ा में गायत्री देवी, मांडलगढ़ में विवेक धाकड़, आसींद में आशीष मेवाड़ा और शाहपुरा में रामपाल शर्मा ने सत्याग्रह का नेतृत्व किया।
भीलवाड़ा में सूचना केंद्र पर आयोजित सत्याग्रह में पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश पर आज देशभर में सत्याग्रह किया जा रहा है। अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ है। चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को रिटायर कर दिया जाएगा जिससे वे फिर बेरोजगार हो जाएंगे। यह योजना युवाओं के साथ घिनौना मजाक है और हमने प्रधानमंत्री मोदी से इसे वापस लेने की मांग को लेकर आज सत्याग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के ही एक मंत्री ने कहा है कि अग्निवीरों के रूप में भाजपा कार्यालयों के लिए चौकीदार तैयार किए जाएंगे। सत्याग्रह में पूर्व सभापति मधु जाजू, भंवर गर्ग और हारून रंगरेज, कांग्रेस भीलवाड़ा जिला सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष किशन जाट, पूर्वी ब्लॉक अध्यक्ष हमेन्द्र शर्मा, पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष मंजू पोखरना, पूर्व प्रधान सुवाणा भंवरलाल गर्ग, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेशनल महात्मा वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश श्रीमाली, जिला महामंत्री दुर्गेश शर्मा, पूर्व पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र जैन, कैलाश सेन, मोहम्मद सलीम लुहार, अब्दुल सलाम मंसुरी ओकार माली, प्रतिपक्ष नेता शिवराम खटीक, महामंत्री कांग्रेस मेवाराम खोईवाल, मोहम्मद रफीक शेख, राजीव गांधी ब्रिगेड अध्यक्ष राजस्थान ज्ञानमल खटीक, पार्षद महेंद्र घबरानी, उस्मान पठान, फजले रऊफ, मोहनी देवी माली, मुकेश शास्त्री, राधेश्याम भडाणा, सुशीला बेरवा, ओमप्रकाश आगाल, शिव लाल जाट, जिला सेवादल प्रवक्ता कुंदन शर्मा, मुकेश खोईवाल, ओम प्रकाश मल्होत्रा, हमीद रंगरेज, अनिल डीडवानिया, रमजान सोरगर, उम्मेद सिंघवी, कालूराम पारीक, पीरु भाई मंसूरी, राजीव गांधी ब्रिगेड जिला अध्यक्ष रियाज पठान, पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष मनोज पालीवाल, मंत्री पश्चिम ब्लॉक भंवर जाट, भंवर गुर्जर, श्याम पाराशर, ओम प्रकाश तेली, प्रदेश सेवादल सचिव विनोद कसारा, धीरू गुडविन मसीह, निसार सिलावट, पूर्व पार्षद जितेंद्र दरयानी, दीपक व्यास, शहर सेवादल अध्यक्ष मुकेश नाराणीवाल, महेश चंद्र राठौर, मोहम्मद साबिर शेख, संदीप त्रिपाठी, हाजी मुस्ताक शेख, जिला सेवा दल उपाध्यक्ष सागर माली, जिला संगठन मंत्री पप्पू बिश्नोई, राजेंद्र पाराशर, दीपक श्रीमाली, फारुख मंसूरी, अर्चना सोनी, रेखा भट्ट, दीपमाला लोट, जिला महिला सेवादल अध्यक्ष पुष्पा मेहता, चंद्रकला नैनावटी, केसर सिंह बल्ला, हेमराज आचार्य, लेहरु जाट, गोपाल खटीक, महावीर गांधी, संजय दाधीच, खेमराज पनवा, शिवराज सुराणा, पारस सेठिया, मिट्ठू लाल माली, रफीक पठान, इकबाल, गोपाल छीपा, अशोक कर्णावत, बाबूलाल माली, अशोक पाराशर, रामपाल छिपा, जिला सेवादल प्रवक्ता नंद दास वैष्णव, सचिव सेवादल रतनलाल पालड़िया, बाबूलाल माली, जिला सेवादल सचिव शिवराज सुराणा आदि शामिल थे। संचालन पंडित रविशंकर पौराणिक ने किया।
जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में हुआ सत्याग्रह
सोमवार को भीलवाड़ा जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सत्याग्रह किया गया। मांडल में बस स्टैंड पर राजस्व मंत्री एवं मांडल विधायक रामलाल जाट के नेतृत्व में सत्याग्रह किया गया। जाट ने कहा कि भारतीय सेना दुनिया की सक्षम सेनाओं में एक है, जिसके साथ किसी तरह का प्रायोगिक परीक्षण करना सरासर गलत है। युवाओं को अग्रि वीर के तहत इस योजना में शामिल किया जाना उनके भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है। इस योजना में जहां भर्ती होने वाले युवाओं को 6 माह की ट्रेनिंग देकर सेना में शामिल किया जाना एक तरह का असफल प्रयोग है जिसका परिणाम दूरगामी रूप से अच्छा साबित नहीं होगा। चार साल बाद जब युवा सेना से सेवानिवृत कर दिया जाएगा तो इससे युवाओं का मनोबल टूट जाएगा और वे अपने भविष्य की ओर नहीं देख पायेंगे। मांडल में सत्याग्रह में करेड़ा-बागौर ब्लॉक के निवर्तमान अध्यक्ष राधेश्याम टांक, मांडल-सुवाणा ब्लॉक अध्यक्ष शैतान सिंह सिदड़ियास, पूर्व प्रधान भंवरलाल गर्ग सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शाहपुरा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा के नेतृत्व में अग्निपथ योजना का विरोध कर इसे रद्द करने की मांग की गई। शर्मा ने बताया कि देश की तीनों सेनाओं वायु, थल एवं जल सेना में चार वर्ष की अवधि के लिए 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष तक के युवाओ को भर्ती करने की घोषणा की गई हैं। केन्द्र सरकार की इस अग्निपथ योजना से उद्वेलित देश का युवा केन्द्र सरकार के विरुद्ध सड़कों पर आंदोलनरत होकर इस योजना को वापस लेने की पुरजोर मांग कर रहा हैं। केन्द्र सरकार का यह निर्णय देश की सेना के गौरव, अनुशासन तथा प्रतिष्ठा के विपरीत हैं। शाहपुरा में राजकुमार बैरवा व दिलीप गुर्जर के सहयोग से शान्तिपूर्ण सत्याग्रह हुआ।