किसान संगोष्ठी में बताएं कम लागत में अधिक पैदावार खेती के नुस्खे, 300 काश्तकारों ने लिया भाग

X
By - Bhilwara Halchal |12 Feb 2023 1:32 PM
पारोली BABLU .कस्बे के माताजी रोड स्थित लढ़ा कृषि फार्म पर किसानों की एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुई।
संगोष्ठी में काश्तकारों को खरीफ एवं रबी फसल उत्पादन के बेहतर नुस्खे बताएं।
सत्यनारायण लढ़ा ने बताया कि कृषक संगोष्ठी मे आसपास के करीबन 300 किसानों ने भाग लिया जिन्हें कृषि अधिकारी ओमप्रकाश नागर ने मक्का एवं सरसों के कम लागत में अधिक पैदावार के साथ ही बेहतर उत्पादन के तरीके बताएं।
राधा किशन लड्ढा,सीताराम थानीवाल, केशव लड्ढा, पीरु सिलावट, महावीर धाकड़, रंगलाल बलाई ,सुनील शर्मा ,महावीर कीर, रोडू लाल माली, रामरतन वैष्णव, भागचंद गुगलिया, सुरेश पारीक, कैलाश धाकड़ सहित बागूदार, धनवाड़ा, मीरानगर ,बालापुरा, केसरपुरा सहित आसपास से आए काश्तकार मौजूद थे।
Next Story