राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में कबड्डी व क्रिकेट में बाकरा बालिकाओं ने लहराया परचम
शक्करगढ़ | राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत बाकरा की छात्राओं ने कबड्डी व क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक स्तर में प्रथम विजेता रही वही पीईईओ सोजी राम मीना ने बताया की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी फाइनल मैच में बाकरा की टीम ने भरनी कला को 28_ 9 के अंतर से हराया तो टेनिस बॉल क्रिकेट में बिलेथा को 24 रन से हरा जिला स्तर में जगह बनाई बालिकाओं के होंसला अफजाई के लिए बाकरा सरपंच प्रतिनिधि वीरेंद्र मीना , पूर्व सरपंच राकेश खटीक , सांवरिया सालवी , गजराज सिंह राजपूत सहित ग्रामीण चार दिन से टीम के साथ ही रहे विदित रहे लगातार चार वर्ष से स्थानीय बालिकाओं की टीम विभागीय टूर्नामेंट में जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रही हे बालिकाओं ने जीत का श्रेय विद्यालय स्टाफ व शिक्षक धर्मचंद मीना को दिया हे