सचिवालय में हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत बताकर व्यापारी से उधार सामान खरीदे, अब रुपये देने से मना कर दे रहा है धमकियां, एफआईआर दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। खुद को जयपुर स्थित सचिवालय में हैल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत बताकर एक व्यक्ति ने हुरड़ा के एक व्यापारी से एक लाख 80 हजार रुपये का सामान खरीदने के बाद न केवल उधार चुकान से मना कर दिया, बल्कि जान से खत्म करने की धमकी भी दी है। पीडि़त व्यापारी ने गुलाबपुरा थाने में केस दर्ज करवाया है।
गुलाबपुरा पुलिस के अनुसार, हुरड़ा निवासी रणजीत कुमार तेली ने थाने में रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि उसकी अनमोल इलेक्ट्रिक एंड पाइप फिटिंग स्टोर के नाम से हुरड़ा में एसबीआई बैंक के पास दुकान है। 30 मई को दोपहर साढ़े तीन बजे दुकान पर टोंक जिले के चोली ग्राम निवासी बलराम मीणा पुत्र मूलचंद मीणा आया। बलराम ने लगभग 1 लाख रूपये के सामान क्रय किये। इसके बाद 31मई 2023 को 80 हजार रूपये का सामान क्रय किया। बलराम ने व्यापारी से कहा कि उसे अभी और सामान की जरूरत है । सेलेरी 5 तारीख तक आयेगी, जब तक आपको उधार रखना पडेगा । बलराम ने खुद को जयपुर सचिवालय में हेल्थ डिपार्टमेंट में नौकरी करना बताया। व्यापारी तेली ने आरोपित की बातों पर विश्वास कर उसे 1,80,000 रूपये का सामान उधार दे दिया। 5 तारीख निकल जाने के बाद आरोपित से दूरभाष पर सम्पर्क किया तो उसने कहा कि उसे तो धोखाधडी कर सामान खरीदना था, जो खरीद लिया। अब तुझे कोई रूपये नहीं मिलेंगे । 5 जून 2023 को शाम 5 बजे के बाद से ही वीडियो कॉल कर गाली गलोच कर धमकी दी कि आज के बाद तूने मुझसे सम्पर्क करने की कोशिश की तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
