शहर में सुबह-सुबह ही लूट-बदमाश झपट ले गया महिला के गले से सोने की चेन

शहर में सुबह-सुबह ही लूट-बदमाश झपट ले गया महिला के गले से सोने की चेन
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय। पुलिस के इस स्लोगन का अर्थ भीलवाड़ा में उल्टा होता नजर आ रहा है। हर दिन चोरी, लूट, हमला, अपहरण जैसे अपराध यह साबित कर रहे हैं कि यहां आमजन में भय और अपराधियों में विश्वास कायम है। अपराधी शायद यह मान चुके हैं कि यहां  वे अपराध करने के बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ेंगे। ऐसे में सुबह-सुबह ही शहर में एक बाइक सवार बदमाश ने मॉर्निंग वॉक से पति के साथ स्कूटर पर घर जा रही महिला के गले से सोने की चेप झपट ले गया। बता दें कि वारदात के दौरान चेन का 25 प्रतिशत हिस्सा लूटने से बच गया, जबकि 75 प्रतिशत हिसा यह बदमाश ले जाने में सफल रहा। वारदात की रिपोर्ट सुभाषनगर पुलिस ने दर्ज की है।  
जानकारी के अनुसार, सी 258 गोपाल डेयरी के पास संजय कॉलोनी निवासी पारसकुमार नाहर सुबह करीब 5 बजे पत्नी रेखा नाहर के साथ गायत्री मंदिर रोडवेज बस स्टैंड के पास मॉर्निंग वॉक पर स्कूटर से गया था। करीब डेढ़ घंटे बाद यह दंपती स्कूटर से पुन: अपने घर जा रहा था।   दंपती, नेहरू रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने पहुंचा ही था कि पीछे से आई एक बाइक पर सवार बदमाश ने रेखा नाहर के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली। इस वारदात में   चैन का 1/4 हिस्सा साड़ी में फंस कर रह गया, जबकि  3/4 हिस्सा खींच कर बदमाश ले गया। 
शातिर बदमाश ने वारदात में जिस बाइक का इस्तेमाल किया, उसके पीछे प्लेट पर नंबर मिटे हुये थे। वहीं 35 वर्षीय यह बदमाश ने चेहरे पर साफी बांध रखी थी। उधर, वारदात के बाद नाहर ने भागते हुये बदमाश का स्कूटर से सांगानेरी गेट तक पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया।  इसके नाहर दंपती ने सुभाषनगर थाने में वारदात की सूचना देते हुये रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Next Story