साधारण सभा की बैठक में विकास कार्यो को लेकर किया निर्देशित
चित्तौड़गढ़। भदेसर प्रधान सुशीला कुंवर आक्या की अध्यक्षता में पंचायत समिति की साधारण सभा संपन्न हुई, जिसमें विधायक चंद्रभान सिंह, अर्जुन लाल जीनगर, उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर, तहसीलदार गुणवंत लाल माली, विकास अधिकारी सुनील कुमार जोशी, पीएचइडी सहायक अभियंता एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी महेश चंद्र शर्मा, विभिन्न विभागों से अधिकारी एवं पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच उपस्थित रहे। साधारण सभा में सहायक अभियंता जल ग्रहण विकास द्वारा सदन में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 एवं राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण की स्वीकृत परियोजना की डीपीआर अनुमोदित हेतु रखी गई जिसमें विधायक आक्या द्वारा प्रस्तुत डीपीआर में लिए गए कार्यों के बारे में संबंधित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों से जानकारी लेते हुए सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया कि डीपीआर से संबंधित जनप्रतिनिधि से आवश्यक कार्यों की सूचना लेकर ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में अनुमोदित कराने के पश्चात पंचायत समिति की साधारण सभा में अनुमोदन कराना सुनिश्चित करें। सरपंच अशोक कुमार कुमावत द्वारा ग्राम पंचायत खोडीप में पेयजल की समस्या के बारे में अवगत कराया गया जिस के संबंध में विधायक द्वारा पीएचइडी सहायक अभियंता को पेयजल हेतु पानी के टैंकर लगाए जाने हेतु निर्देशित किया। सभा में गत वर्ष ग्राम पंचायतों में पेयजल हेतु लगाए गए पानी के टैंकर का भुगतान संबंधित ठेकेदार द्वारा अभी तक नहीं किए जाने से विधायक द्वारा विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित ग्राम पंचायत के थाने में ठेकेदार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करावे तथा भुगतान नहीं होने की सूचना जिला कलेक्टर को प्रेषित करें। विधायक मद के कार्यों की जानकारी ली गई। समस्त कार्य समय पर पूर्ण कराए जाने हेतु संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार जिला परिषद एवं पंचायत समिति से स्वीकृत कार्यों को भी समय पर पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बाल विकास विभाग से एलएस प्रतिभा पगारिया से आंगनवाड़ी भवन के संबंध में जानकारी ली गई एवं विकास अधिकारी को नवीन आंगनवाड़ी भवन की गुणवत्ता का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषाहार की गुणवत्ता के संबंध में समय-समय पर संबंधित प्रतिनिधियों से जांच करा कर गुणवत्ता बनाए रखे जाने हेतु निर्देशित किया। विधायक जीनगर द्वारा विधायक मद के शेष रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया एवं सहायक अभियंता विशाल सोनी को तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए।