महिला सिपाही के प्यार में थाने में आशिक सिपाही ने दारोगा की पिस्टल से चला दी गोलियां, पांच सस्पेंड

X
By - Bhilwara Halchal |7 Sept 2022 10:01 AM IST
यूपी के बरेली में महिला सिपाही के प्यार में एक सिपाही ने थाने में बवाल कर दिया। प्रेम में दिवाने सिपाही ने दारोग की पिस्टल से फायरिंग कर दी। थाने के अंदर फायरिंग होने से पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। इतना सब हो जाने के बाद भी थाने में हुए बवाल की कानो-कान किसी को खबर तक नहीं लगी। इंस्पेक्टर बडेहड़ी ने पूरा मामला ही दबा लिया। उधर घटना के बाद सिपाही छुट्टी लेकर फरार हो गया। यह पूरा वाक्या हुआ बरेली जिले के बहेड़ी थाने में। किसी तरह इसकी जानकारी एसएसपी तक पहुंच गई। एसएसपी ने मामले में इंस्पेक्टर बहेड़ी, इस्पेक्टर क्राइम समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। सभी के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया है
Next Story
