इंदिरा रसोई के कार्यक्रम में टाउन हॉल मैं खाली पड़ी रही कुर्सियां
भीलवाड़ा (हलचल) नगर परिषद टाउन हॉल में आज उस समय असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इंदिरा रसोई के लोकार्पण कार्यक्रम में न अतिथि पहुंचे और नहीं अन्य लोग कुल मिलाकर दो दर्जन अधिकारी और पार्षद ही पूरे हॉल में मौजूद थे ।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी की गई परंतु श्रोता के नाम पर कुछ पार्षद ही वहां मौजूद थे पूरा कार्यक्रम समाप्त हो गया इसके बाद जिला कलेक्टर आशीष मोदी वहां पहुंचे और इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया। तब तक कांग्रेस के कुछ पार्षद जो वहां मौजूद थे वह भी बाहर निकल गए जिन्हें वापस बुलाया गया इसके बाद कांग्रेस के दो पार्षदों ने वहां नगर परिषद आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सरकारी योजनाओं को नगर परिषद के अधिकारी फेल करने में लगे हुए हैं मनोनीत पार्षद योगेश सोनी व सुशीला बेरवा ने इंदिरा रसोई के प्रभारी को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। उधर भाजपा के पार्षद और पूर्व सभापति मुकेश शर्मा ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने के चलते भाजपा के आधा दर्जन पार्षदों ने उस समय कार्यक्रम का बहिष्कार कर टाउन हॉल से बाहर आ गए जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि दो तिहाई बहुमत से अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी मुकेश शर्मा ने कहा कि हम सरकारी कार्यक्रम समझ कर वहां गए थे लेकिन इसका राजनीतिकरण कर दिया गया उधर सभापति राकेश पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया तब तक वहीं थे इसके बाद उन्हें अन्य कार्यक्रमों में जाना था इसलिए वह निकल गए लेकिन इस पूरे कार्यक्रम में आयुक्त कहीं नहीं नजर आई से लेकर कांग्रेस पार्षद उखड़ गए।
बाद कलेक्टर आशीष मोदी आयुक्त दुर्गा कुमारी व अन्य अधिकारी नगर परिषद पहुंचे और इंदिरा रसोई का शिलान्यास किया।
रोडवेज बस स्टैंड के पास संचालित नवीन इंदिरा रसोई में भोजन किया, भोजन की सराहना की।
साथ ही इंदिरा रसोई संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
साथ मेंअतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राजेश गोयल, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी व जनप्रतिनिधिआदि मौजूद थे