सुरक्षा के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगाई जाएगी बाड़, केंद्र सरकार बना रही योजना, परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने दी जानकारी
नईदिल्ली; केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर बहु बल्ली मवेशी बाड़ लगाने की योजना बना रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने बीते बुधवार को ट्विटर के जरिए दी. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम भारत में राजमार्गों पर बहु बल्ली मवेशी बाड़ लगाने की योजना बना रहे हैं. ताकि मवेशियों को सड़क पार करने और खतरनाक दुर्घटनाओं का कारण बनने से रोका जा सके, जिसके परिणामस्वरूप मानव जीवन की हानि होती है.
बाड़ के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बाड़ 1.20 मीटर ऊंची होगी. व्यापक समाधान के रूप में एनएच-30 के खंड 23 पर लगाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के मुताबित बाड़ लगाए जाने का कार्य पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ यात्रा से पहले किया जाएगा.
बड़ बनाने के लिए बांस का उपयोग किया जाएगा. बांस से निर्मित मवेशी बाड़, पूरी तरह से प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल होगी. बाड़ लगासे से पहले बांस को क्रेओसोट तेल व एचडीपीई का लेप लगाया जाएगा, ताकि इसे सड़ने और अन्य समस्याओं से बचाया जा सके और बाड़ को स्टील की तरह मजबूत बनाया जा सके.
बाड़ बनाने के लिए बांस का उपयोग किया जाएगा. बांस से निर्मित मवेशी बाड़, पूरी तरह से प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल होगी. बाड़ लगासे से पहले बांस को क्रेओसोट तेल व एचडीपीई का लेप लगाया जाएगा, ताकि इसे सड़ने और अन्य समस्याओं से बचाया जा सके और बाड़ को स्टील की तरह मजबूत बनाया जा सके.