वॉलीबॉल में गेगा का खेड़ा,आकोला, रेड़वास, बड़लियास, कोटड़ी विजेता रही 

वॉलीबॉल में गेगा का खेड़ा,आकोला, रेड़वास, बड़लियास, कोटड़ी विजेता रही 
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हो रही ब्लॉक राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन 12 मुकाबले खेले गए | इसमें वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल आदि मुकाबले खेले गए, जो उतार-चढ़ाव वाले रहे | सभी मुकाबले विद्यालय परिसर खेले गए | मुख्य तकनीकी सलाहकार देबीलाल खटीक व शारीरिक शिक्षक मोहम्मद हुसैन ने बताया कि वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में जावल बनाम रेड़वास में रेड़वास, आमा बनाम पारोली में पारोली, रासेड़ बनाम जीवा का खेड़ा में रासेड़, बड़लियास बनाम मंशा में बड़लियास, बीरधोल बनाम कोटड़ी में कोटड़ी व आकोला बनाम आसोप में आकोला की टीम विजेता बनी | वॉलीबॉल महिला वर्ग दांतड़ा बड़ा बनाम छापड़ेल में दांतड़ा बड़ा, आसोप बनाम बोरड़ा में आसोप व रीठ गेगा का खेड़ा में गेगा का खेड़ा की टीम विजेता रही | शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग में दांतड़ा बड़ा बनाम कांटी में दांतड़ा बड़ा, मंशा बनाम उदलियास में उदलियास व लसाड़िया बनाम कोटड़ी में कोटड़ी की टीम विजेता रही ||

Next Story