12 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

12 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
X


चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाडावत ने नेतावल महाराज में उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह मे शिरकत की। शुरुवात जाड़ावत को हनुमान जी का घोटा भेंट कर की गई। इस अवसर पर जाड़ावत ने राज्य सरकार से गौशाला के लिए एक करोड़ रुपये स्वीकृत करवा कर शिलान्यास व 12 करोड के कार्याे के उद्घाटन व शिलान्यास किए। लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए वे लगातार प्रयासरत है। कुछ वर्ष पहले तक चित्तौडगढ़ में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महज 4 महाविद्यालय थे। वर्तमान में 4 साल में राज्य सरकार ने यहां 9 महाविद्यालय खोल दिए, जिससे यहां के युवाओं को यही पढ़ने की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में विक्रम जाट, राजदीप सिंह राणावत, आजाद पालीवाल, हीरालाल जाट, प्रीतम कंवर, सत्यनारायण सेन, लाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिगपाल सिंह, खुमान सिंह, देव लाल सिंह, पिंटू पूर्बिया, राधेश्याम कुमावत, जीतमल कुम्हार, मिठूलाल जाट, गोर्वधन जाट, भेरुनाथ, उदयराम कुम्हार, लेहरू गुर्जर, सुखदेव गुर्जर, गोटू गाडरी, फतहलाल शर्मा, महेश शर्मा, मुकेश पूर्बिया, राजू खटीक, भेरूलाल सालवी, रमेश जाट, प्रह्लाद जाट, भेरू भील, अल्लाह बक्ष, उदाराम कुम्हार, डालू जटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी कार्यकर्ता के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
 

Next Story