विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
X


चित्तौड़गढ़। ओडुंद के गांव मिश्रो की पीपली में 4 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास एवं 50 लाख की लागत से मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत सड़क गढ़वाड़ा-धराणा से सियालकुण्ड सड़क का राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शिलान्यास किया। जाड़ावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की दौड़ में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र वर्तमान स्थिति में बेहद आगे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान करना उनका कर्तव्य है जिसके लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सरकार रिपीट होने पर विकास की गति को आगे जारी रखने की बात कही। कार्यक्रमो में विक्रम जाट, मोहन सिंह भाटी, राजदीप सिंह, गोपाल जाट, गीता देवी भील, बलराम जाट, गोवर्धन लाल जाट, मदन जाट, कैलाश जाट, गोविन्द चतुर्वेदी, कृष्णपाल सिंह, मदन जाट, रामचन्द्र मीणा, हनुमान सिंह,, नारायण सिंह, अम्बालाल भील, बाबू लाल गुजर, नारायण सिंह, रतन भील, श्याम लाल चारण, प्रभु लाल जटिया, बगदीराम टेलर, भरत चारण, अमरदान अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।
 

Next Story