चार करोड़ के विकास कार्यो का किया उद्घाटन व शिलान्यास

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुखवाड़ा में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में 4 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जाड़ावत ने कहा कि कांग्रेस पुनः सत्ता में आई तो वह राज्य के विकास की 2030 की परिकल्पना पर अमल करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों ने अपने और अपने बच्चों के भविष्य तथा पहचान को बनाये रखने के लिए कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार को चौथी बार लाने का मन बना लिया। पिछले साढ़े चार साल में इतने विकास कार्य हुए हैं जो चित्तौड़गढ़ के इतिहास में अब तक नहीं हुए हैं। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विक्रम जाट, भंवरलाल धाकड़, महावीर सिंह डेलवास, शोभालाल धाकड़, कालूराम कुमावत, पप्पु बाई कुमावत, शंभुलाल गाडरी, हरीश धाकड,़ नारायण लाल कुमावत, बगदीराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।