स्मार्ट क्लास व कक्षा कक्षों का किया लोकार्पण व शिलान्यास
चित्तौड़गढ़। यूआईटी द्वारा स्वीकृत कक्षा कक्ष एवं रमसा समसा द्वारा निर्मित करवाये गये स्मार्ट क्लॉस कार्य का किया शिलान्यास व उद्घाटन राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के आतिथ्य में किया गया। यूआईटी द्वारा राउमावि सेंती में 22 लाख रुपये की लागत से बनाये जाने वाले नए कक्षा कक्षों का शिलान्यास एवं रमसा समसा द्वारा 35 लाख रूपये की लागत से बनाये गये स्मार्ट क्लास कार्य का उद्घाटन किया, इसके साथ ही शहीद मेजर नटवरसिंह उमावि मे भी 30 लाख रूपये की लागत से बनाये गये नए कक्षा कक्षों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जाड़ावत ने कहा कि नए कक्षा कक्ष बनने से अध्ययन कार्य में सहूलियत होगी, राजस्थान सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए कटिबद्ध है, शिक्षा ग्रहण करना हर व्यक्ति का अधिकार है, शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। सभी क्षेत्र के बच्चों को अब शिक्षा लेने के लिए बाहर नहीं जाना होगा इसके लिए राजस्थान सरकार ने चित्तौड़गढ़ को 9 कॉलेज दिए है, प्रदेश की गहलोत सरकार ने शिक्षा की गुणवता को बढ़ाने के लिए गांव गांव में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय खोलने एवं बडी तादाद में विद्यालय क्रमोन्नति जैसे विद्यार्थियों के हित में अहम निर्णय लिए हैं। इस अवसर पर सभापति संदीप शर्मा, वरिष्ठ काग्रेंस नेता प्रेमप्रकाष मूंदडा, अनिल सोनी, उपसभापति कैलाश पंवार, रमेशनाथ योगी, विजय चौहान, पार्षद मंजू मूंदडा, उमा सुराणा, शेलेन्द्रसिंह शक्तावत, सत्यनारायण मूंदडा, नरेश धाकड प्रांजल गर्ग, बसंत हेडा, नरोतम हेडा, आदित्य सेठिया, कैलाश गर्ग, कालिका जैन, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों सहित वार्डवासी मौजूद रहे।