सात करोड़ के विकास कार्यो का किया उद्घाटन

सात करोड़ के विकास कार्यो का किया उद्घाटन
X


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमलपुरा सात करोड़ की लागत से निर्मित विकास कार्यों का उद्घाटन राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमलपुरा, राष्ट्रीय राजमार्ग से सुरजना तक सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन सांवरिया मन्दिर सेमलपुरा, सीएसआर मद से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। जाड़ावत ने कहा कि कांगेस सरकान ने वादे नहीं विकास किया है। गहलोत सरकार में किसानों का कर्जा माफ, सड़क शिक्षा चिकित्सा ऊर्जा पर्यटन धार्मिक कार्यों में पैसा व्यय किया है, जहां पानी की जरूरत थी वहां पानी पहुंचाया है। जबकि भाजपा विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने केवल चुनावों में झूठे वादे और षड्यंत्र रचा है। इस अवसर पर विकम जाट, अनिल सोनी, दिनेश सोनी, सन्तोषी धाकड़, लक्ष्मी देवी रेगर, देवीलाल धाकड़, जितेंद्र रैगर, रघुवीर सिंह, भरत धाकड, गुलाब सिंह, शान्तिलाल धाकड़, देवीलाल गुर्जर, गंगाराम पटेल, सत्यनारायण रेगर, उदयलाल रेगर, दिनेश धाकड़ सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

Next Story