विकास कार्यो का किया उद्घाटन
चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत अरनिया पंथ के दल मगरी में हुए 2 करोड़ के विकास कार्याे का उद्घाटन राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के सानिध्य में किया गया, जिसमें केंद्र सेवा सहकारी समिति भवन से शुरू हुआ अलग अलग स्थानों पर अरनियापंथ से दलमगरी सड़क व दलमगरी पुलिया के विकास कार्याे का उद्घाटन किया गया। जाड़ावत ने कहा कि 2 बार हारने के बाद भी विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रखी है। इस बार रिकार्ड तोड 2 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य कराए है जिसमे ग्राम पंचायत स्तर के कार्य शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, पानी, बिजली सहित सभी विकास कार्याे में कोई कमी नही छोड़ी है। इस अवसर पर विक्रम जाट, रामलाल जाट, कालूलाल जाट, रणजीत लोट, मोहन सिंह भाटी, दिनेश सोनी, अर्जुन रायका, पृथ्वीराज डांगी, शांतीलाल, घीसूदास वैष्णव, रामस्वरूप जाट, हीरालाल डांगी, ललिता वैष्णव, जसराज साहू, मांगीलाल भील, हरीशंकर सालवी अन्य कांग्रेस जनप्रतिनिधी एवं कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।