विकास एवं निर्माण कार्याे का उद्घाटन एवं शिलान्यास

विकास एवं निर्माण कार्याे का उद्घाटन एवं शिलान्यास
X


चित्तौड़गढ़। भदेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धीरजी का खेड़ा में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने विभिन्न मदों से चार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। सी. एस. आर. मद से निर्मित सामुदायिक भवन केसरपुरा का उद्घाटन, डीएमएफटी मद से स्वीकृत ब्यावर से चापाखेड़ी सड़क कार्य का शिलान्यास, उपस्वास्थ्य केन्द्र मंगरी का अगोरिया भवन, 33 केवी विद्युत सब स्टेशन धीरजी का खेड़ा अतिरिक्त 3.15 ट्रांसफार्मर, डीएमएफटी मद से निर्मित अतिरिक्त कक्षा-कक्ष राउमावि स्कूल अगोरिया, नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्य लडेर, नाली एवं सीसी रोड़ निर्माण कार्य गांगागुड़ा, नाली एवं सीसी रोड़ निर्माण कार्य धीरजी का खेड़ा, नाली एवं सीसी रोड़ निर्माण कार्य ब्यावर, नाली एवं सीसी रोड़ निर्माण कार्य स्कूल अगोरिया का उद्घाटन किया। जाड़ावत ने कहा कि पूर्व में लोगो को सड़क, पानी के लिये आंदोलन करना पड़ता था, लेकिन अब विकास की धारा में इन सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदान करते हुए विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया जा रहा है। राज्य सरकार विकास के लिए संकल्प के साथ काम कर रही है। बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती देकर सामाजिक ढांचे को सुदृढ करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। कार्यक्रम में विक्रम जाट, भंवरलाल धाकड़, मारवाड़ सिंह, मोहनी बाई, प्रकाश चंद्र खटीक, शिव गिरी गोस्वामी, मुकेश गिरी गोस्वामी, रामेश्वर गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

Next Story