विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास
चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत ओछड़ी के लाल जी का खेड़ा गांव में नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित 3 करोड 50 लाख रुपए के 6 विकास कार्यों का उद्घाटन राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ। उक्त कार्य में लाल जी का खेड़ा में सामुदायिक भवन, सीसी रोड लाल जी का खेड़ा, सामुदायिक भवन रंगा बस्ती, सीसी रोड गोपीलाल रैगर के मकान से मदन भांबी के घर तक, सीसी रोड राजू भांबी के मकान से श्यामलाल भांबी के मकान तक, सीसी रोड मेन रोड से देवीलाल गुर्जर के घर तक के कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ। जाड़ावत ने कहा कि चित्तौड़ विधानसभा क्षेत्र विकास के सभी पायदान पर तेजी से अग्रसर होता हुआ प्रदेश में मॉडल विधानसभा के रूप में उभरा है। राज्य सरकार ने अपने बजट में सभी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं। चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को जो मांगा वो दिया 9 कॉलेज देना आज तक के इतिहास में सबसे बड़ी सौगात है। सभी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है बेहतरीन योजनाओं से हर वर्ग को राहत मिल रही है। इस दौरान यूआईटी अभियंता रमेश चंद्र बलाई, ग्रामीण काग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, कालूलाल जाट, ऋतुराज सिंह, मुकेश गुर्जर, कालुसिंह रावत, कानसिंह चुंडावत, मेघराज गुर्जर, प्रभु गुर्जर, दिव्या शर्मा, मनोज शर्मा, सरोज देवी सहित बड़ी संख्या में काग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।