बीएमसी का उद्घाटन व पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

बीएमसी का उद्घाटन व पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। गंगरार क्षेत्र के तारुखेडा में नवीन एक हजार लीटर दूध क्षमता वाले बीएमसी का उद्घाटन समारोह महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. इंदौरा में डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस मौके पर पारितोषिक के रूप में 151 सदस्यों को केटली, प्रसव उपहार योजना में दो सदस्यो को 3-3 लीटर घी, सरस लाडली योजना में दो सदस्यो की 11 हजार रुपए की एफडी वितरण की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि डेयरी अध्यक्ष ने अच्छी नस्ल के पशु पालने के साथ ही दुग्ध व्यवसाय में ज्यादा ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दुग्ध व्यवसाय एवं कृषि दोनों साथ-साथ वर्षों से परंपरागत तरीके से करते आ रहे है, लेकिन आधुनिक युग में पशुपालन में उत्तम नस्ल के पशु पालने, कृषि में विभिन्न आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीके अपनाकर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। साथ ही किसानो से आग्रह करते हुए कहा कि जितना कम हो सके उतना खरपतवार नाशक व अन्य रसायन का उपयोग करे एंव ज्यादा से ज्यादा देशी खाद का उपयोग करे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वी.पी. सिंह, जीएसएस अध्यक्ष नारायण, संतोष अहीर, रवि जयसवाल, सीताराम अहीर, गोपाल दास वैष्णव, भगवान अहीर, नारायण जाट, कन्हैया लाल वैष्णव, गोपाल जाट, अम्बा लाल, कालु राम, लादु शर्मा, भेरु लाल, रतन लाल, राजेंद्र जाट, महेश कुमार, लक्ष्मण, उप प्रबंधक पी.एण्ड आई.देवकरण चौधरी, पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता संजय पोखरना, किशन शर्मा, रामेश्वर जाट, नरेंद्र सिन्ह, विरेंद्रसिन्ह एवं समस्त ग्रामवासी दुग्ध दाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मूल सिंह भाटी ने किया एवं आभार एवं धन्यवाद देवी लाल अहीर ने जताया।
 

Next Story