इनरव्हील इंटरनेशनल क्लब का पदस्थापना समारोह सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। इनरव्हील इंटरनेशनल क्लब में नवीन टीम के कार्यभार ग्रहण करने के रूप में पद स्थापना समारोह सम्पन्न हुआ। इनरव्हील क्लब समाज सेवा करते हुए लालजी का खेड़ा हैप्पी स्कूल, मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैम्प, किले पर बावड़ियों की सफाई, वाटर हारवेस्टिंग कार्य, जरूरतमंद बालक-बालिकओं को ड्रेसेज, फीस, स्वेटर, चप्पल, स्टेशनरी के साथ विवाह योग्य गरीब कन्याओं के कन्यादान के रूप में वैवाहिक वस्तुओं के साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई मशीन देने जैसे कई प्रोजेक्ट हर वर्ष करती रही है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पारूल श्रीवास्तव रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में इनरव्हील प्रार्थना रश्मि जैन के नेतृत्व में मीना चोरड़िया, नीलम पाटनी, शकुन्तला जैन ने प्रस्तुत की। दीप प्रज्ज्वलन लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीवास्तव, मीना चोरड़िया, सीता भराड़िया, नवीन अध्यक्ष उमा न्याती ने किया। अतिथियों के लिए सस्वर स्वागत गीत कुंतल तोषनीवाल ने गाया। सीता भराड़िया ने स्वागत उद्बोधन दिया। रितु भोजवानी ने पी.पी.टी. प्रजेन्टेशन देते हुए अपने कार्यकाल में की गई गतिविधियों का साकार ब्यौरा दिया। नवनियुक्त अध्यक्ष उमा न्याती ने बताया कि कार्यकारिणी में सचिव सुमित्रा मानधना, कोषाध्यक्ष आशा जैन, ललिता जोगेटिया, अंजली भारद्वाज को पद का पिन लगाया। सुमित्रा मानधना ने भावी प्रोजेक्टस की रूपरेखा प्रस्तुत की। कल्याणी दीक्षित ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया। लेफ्टिनेंट श्रीवास्तव ने कहा कि हम सेना वाले राष्ट्र की सेवा करते हैं, लेकिन राष्ट्र समाज से बनता है और समाज सेवा में इनरव्हील की महत्ती भूमिका है। इस अवसर पर कुंतल तोषनीवाल, रितु भटनागर, रेणु सोमानी, अनु जड़िया, इन्दुबाला उपाध्याय ने इनरव्हील की सदस्यता ली। सभी का नवीन टीम अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष रितु भोजवानी आदि ने पिन पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महक जैनानी व डॉ सुशीला लड्ढा ने किया।