लायंस क्लब का पदस्थापना समारोह संपन्न
चित्तौडगढ। लायंस क्लब चित्तौडगढ़ की वर्ष 202&-2024 की नवीन कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। क्लब सचिव दीपक वैष्णव ने बताया की समांरोह के मुख्य अतिथि व पदस्थापना अधिकारी मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन अरविन्द चतुर ने अध्यक्ष पद पर बसंती लाल वैद, उपाध्यक्ष नरेश नाहर, विष्णु सोनी, सचिव दीपक वैष्णव, कोषाध्यक्ष विजय सिंह नरुका, टेमर सुनील आगाल क्लब निदेशक पद पर एसएन बंसल, संजय इटोडिय़ा, शशि झंवर व अशोक सोनी को अपने अपने पद के कर्तव्यो के बारे मे कई रोचक प्रसंगो से जानकारी देते हुए पद पर स्थापित किया समारोह के विशिष्ट अतिथि जोन चेयरमैन अशोक जैन ने आगामी वर्ष किये जाने वाले लायंस के कार्यों को पूरा करने का आग्रह किया। इस अवसर पर क्लब मे चार नये सदस्य मंजीत सिंह, हेमंत सुखवाल, सुरेंद्र सिंह शेखावत, रामा अवतार को भी लायंस क्लब के उद्देश्यो की जानकारी देते हुऐ सदस्यता मुख्य अतिथि ने दिलाई।