विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट को आवंटित भूमि पर लोकार्पण समारोह आयोजित

विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट को आवंटित भूमि पर लोकार्पण समारोह आयोजित
X

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में नगर की पेच तलाई में गुरूवार को जनसहभागिता योजनान्तर्गत विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की आवंटित भूमि पर 5 कमरे एवं हॉल निर्माण का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने की तथा पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद बंशीलाल राईवाल, रतन नगरिया, हिम्मत सिंह बेरा एवं
सुरेशचंद्र नगरिया बतौर विशिष्ट अतिथि थे। प्रारम्भ में सहकारिता मंत्री अंाजना एवं अतिथियों के कार्यक्रम
स्थल पहुचने पर कुमावत समाज के गणमान्यजनों द्वारा साफा बांधकर व उपन्ना ओ-सजय़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात मंत्री अंाजना ने विधिवत फीता काटकर 5 कमरे एवं हॉल निर्माण का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला अयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरज नगरिया, पार्षद राजेश सांड, मुकेश मेघवाल, खेमराज कुमावत, किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल पूरण नगरिया, मदन कागवार, देवीलाल नगरिया, पूरण पारमिया, लक्ष्मीलाल मोरवार, सुन्दर मोरवार, रतन राजोरा, जगदीश राजोरा, दीपक करोड़ीवाल, ललित पारमिया, पारस बेरा, योगेश हटवा, रघुनदंन पंसेरिवार, प्रेमशंकर नगरिया, रवि पारमिया, प्रकाश कागवार, ललित नेरा, नरेश राजोरा, राजू पंसेरीवार, पन्नालाल मोरवार, नरेश हटवा, मिठुलाल हरवा एवं मागीलाल पंसेरिवार, हितेश भराडिया सहित गणमान्यजन एवं मातृशक्ति उपस्थित थी।

Next Story