15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
X


चितौड़गढ़। स्थानीय सत्यनारायण व्यायामशाला के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन कुश्ती प्रशिक्षण का शुभारंभ खेल महासंघ अध्यक्ष घनश्याम सिंह राणावत एवं बॉक्सिंग संघ उपाध्यक्ष जी एन एस चौहान द्वारा किया गया। संचालक गुरु भंवर सिंह चौहान एवं कुश्ती संघ सचिव पहलवान रतन गुर्जर ने बताया कि शिविर के संचालक कोच महेंद्र सिंह चौहान रहेंगे एवं महिला पहलवानों के लिए कोच आंचल नागर पहलवानों को विभिन्न गुर सिखाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व के प्रथम खेल कुश्ती से पहलवानों को अवगत कराते हुए खेल जगत में सत्यनारायण व्यामशाला का सदैव की भांति नाम भारत में रोशन करना है। कार्यक्रम मंच संचालन दिलीप सिंह एवं मनोहर कुमावत ने किया। कार्यक्रम में पहलवान विजय गाच्छा, रमन वैष्णव, दीपक नागर, कन्हैया लाल माली, कन्हैया लाल गुर्जर, शांतिलाल, मनीष गुर्जर, संजय गुर्जर, सोनू धाकड़, कविता धाकड़, मनीष सोनी, गंभीर सिंह राव, ओमजी एणियां उपस्थित रहे।
 

Next Story