16वंे श्री श्याम वंदना महोत्सव का आगाज
चित्तौड़गढ़। श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल और ग्रामवासियो के तत्वाधान में आयोजित 3 दिवसीय श्याम वंदना महोत्सव में मंगलवार को खाटू श्याम बगीची से शोभायात्रा का शुभारम्भ हुआ, इस भव्य शोभायात्रा मे खाटू बाबा बग्गी मे बिराजमान रहें। वही बाबा श्याम की संजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रही, बेंडबाजो के साथ धूमधाम से निकाली इस शोभायात्रा में सैकड़ो महिला पुरुष और युवा नाचते गाते शामिल हुए, शोभायात्रा का जगह जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजजनो द्वारा स्वागत किया गया, शोभायात्रा नगर भ्रमा के बाद पुनः श्याम बगीची पहुंची जहाँ महाआरती के बाद श्याम प्रसादी का आयोजन हुआ। श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल एवं समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से आयोजित हो रहें इस तीन दिवसीय विशाल श्याम वंदना महोत्सव के तहत मुख्य आयोजन गुरुवार को भजन संध्या मे मुंबई की नम्रता करवा, जयपुर के मुकेश बागड़ा और संजय सेन, सूरजगढ़ अपने मीठे मीठे भजनो से खाटू भक्तो को खूब रिझायेंगे।