3 दिवसीय गाँधी मेले का शुभारंम
निम्बाहेड़ा
हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाड़ी के तत्वाधान में 19 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 तीन दिवसीय गाँधी मेले बाड़ी मानसरोवर बांध सदाशिव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। विशाल गाँधी मेले का शुभारंम बुधवार कों नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख एवं विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना के आतिथ्य में हुवा। प्रारम्भ में आयोजन ग्रामवासियो एवं मेला कमेटी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा उपन्ना ओड़ाकर अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया।
आयोजन मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की 3 दिवसीय मेले के प्रथम दिन विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किये गये मेले के सुभारम्भ अवसर पर पहले दिन आर्केस्टा जेडी इवेंट्स के बैनर तले आयोजित की गई जिसमे मुख्य कलाकार के रूप में अनोखी राजस्थानी (यु ट्यूब फेम ) दीपाली, वर्षा अंजली (वेस्टर्न फॉर्मर ) मुंबई, अनामिका, समीर लाइला(मल्टी सिंगर ) द्वारा अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी। मेले के दूसरे दिन विशाल भजन संध्या आयोजित की जायेगी जिसमे प्रेम शंका जाट द्वारा आरती, राधिका ( राजस्थानी नृत्य कलाकार ) पूजा (भीलवाड़ा ) सुन्दर, ममता राठौड़ (कॉमेडी कलाकार कुणाल ( वेराइटी कलाकार ) द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।
इस अवसर बाड़ी सरपंच गोपाललाल रेगर, उपसरपंच कैलाशचंद्र आंजना, जीएसएस अध्यक्ष बापूलाल जाट, गुडाखेड़ा सरपंच शांतिलाल रेगर, वार्डपंच राधेश्याम तेली, सत्यनारायण जाट, चम्पालाल जटिया, भवर सुथार, रामनारायण जाट, फूलचंद तेली, ओम जाट, रतन गुर्जर, चम्पालाल गुर्जर, ओमप्रकाश रेगर, शांतिलाल जाट, मुकेश खटीक, उदयराम गुर्जर, शेदरोज खान, शिवजाट, पपू सुथार, राकेश कुमावत, अरुण आंजना, पर्वत आंजना, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और मेलार्थी उपस्थित थे।