बस्सी कन्या महाविद्यालय भवन का उद्घाटन

बस्सी कन्या महाविद्यालय भवन का उद्घाटन
X


चित्तौड़गढ़। जिले के बस्सी में 4.50 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित कन्या महाविद्यालय भवन का उद्घाटन राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया। उन्होंने कृषि महाविद्यालय एवं 35 करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर जाड़ावत ने कहा कि बस्सी में कन्या महाविद्यालय होना क्षेत्र वासियों के लिए बड़े गौरव की बात है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बस्सी क्षेत्र के लोगों की मांग पर कन्या महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, रावत चुंडा पैनोरमा, महात्मा गांधी विद्यालय, नहरों के सुदृढ़ीकरण करने के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए पीढ़ियों तक स्थाई शिक्षा, तकनीकी शिक्षा तथा किसानों के खेतों में नहरों से पानी पहुंचाने की व्यवस्था कर दी है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सभापति संदीप शर्मा, सरपंच जनक सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।
 

Next Story