छत्रपति शिवाजी सामुदायिक भवन का लोकार्पण

छत्रपति शिवाजी सामुदायिक भवन का लोकार्पण
X

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को नगर के आदर्श कॉलोनी में नवनिर्मित छत्रपति शिवाजी सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह हुआ आयोजित। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने की तथा पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद बशीलाल राईवाल, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला अयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख बतौर विशिष्ट अतिथि थे। तत्पश्चात मंत्री ने छत्रपति शिवाजी की चित्र पर माल्यार्पण कर एवं
विधिवत पुजा अर्चना कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षत्रिय मराठा सेवा समिति के अध्यक्ष मल्हार राव ठाकरे,
उपाध्यक्ष रविराव जाधव, सचिव दिनकर राव, कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह कंठारें एवं यशवंत कदम, हेमन्त जाधव, कैलाश राव, प्रभाकर सावंत, मार्तण्ड राव गाजरे, हरिहर पंवार, पूरण राव, एकता मराठा, विमला, चंदा, मोना जाधव, कमलेश तथा नरेन्द्र राव कांकडे, मार्तण्ड राव भंवर, मल्हार सिंह चैहान एवं अनिता शिन्दे सहित मराठा समाज के गणमान्यजन 
एवं मातृशक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद राव गाजरे ने किया।

Next Story